किशनगंज, जून 21 -- किशगनंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधान सभा निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के सिलसिले में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को कार्मिक कोषांग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की। बैठक में कार्मिक कोषांग से संबंधित अद्यतन गतिविधियों, कार्मिक डाटा संधारण, कार्मिक आवंटन तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह जानकारी दी गई कि जिले के कुल 2006 कार्यालयों में से अब तक 1104 कार्यालयों का डाटा अद्यतीकरण किया जा चुका है। शेष 746 कार्यालयों से डाटा उपलब्ध कराना अभी बाकी है, जिसके लिए संबंधित कार्यालयों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दे दी गई है तथा शीघ्र डाटा भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा अगले सप्ताह तक सभी बाकी डाटा को अप...