देहरादून, अगस्त 27 -- सरकारी विभागों में प्रोबेशन की अवधि पूरी कर चुके कार्मिको का जल्द स्थायीकरण होगा। बुधवार को कार्मिक सचिव शैलेश बगोली ने सभी विभागों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी पात्र कर्मचारियों का स्थायीकरण जल्द करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की प्रोबेशन अवधि पूरी हो चुकी है उनका स्थायीकरण नियमावली 2002 के अनुसार स्थायीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। मालूम हो कई विभागों में प्रोबेशन की अवधि पूरी होने के बाद भी कार्मिकों का स्थायीकरण लंबे समय तक अटका रहता है। हालांकि वित्तीय लाभ तो कर्मचारी को पूरे मिलते हैं, लेकिन उसके प्रतिकूल आचरण, गतिविधियों की पुष्टि होने पर उसे तत्काल सेवा मुक्त किया जा सकता है। इसके साथ ही उनके सेवा-संयोजन, वेतन संरक्षण, पेंशन-हितलाभ आदि के मामलों के समाधान में दिक्कत आती है...