अररिया, जून 7 -- चुनावी तैयारियों के तहत डीएम ने कोषांग प्रभारियों के साथ की बैठक स्वीप अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के लिए रूप रेखा तैयार कर लेने की हिदायत अररिया, संवाददाता आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियों के तहत डीएम अनिल कुमार ने शुक्रवार को कार्मिक सहित विभिन्न कोषांग के वरीय प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मौके पर विधि व्यवस्था कोषांग, स्वीप कोषांग, ईवीएम कोषांग और प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्य रूप से कार्मिक, विधि व्यवस्था, स्वीप, ईवीएम, प्रशिक्षण कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को ...