गया, अक्टूबर 26 -- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। टिकारी, कोंच, गुरारु और परैया प्रखण्ड क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे। आवश्यक स्थानों पर मेडिकल टीम रहेगी। वाहनों के पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया गया है। अनुमण्डल कंट्रोल रुम का नंबर 0631- 4009235 जारी की गई है। तमाम व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए रविवार को एसडीएम प्रवीण कुंदन और एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने कहा कि सड़कों और छठ घाटों की व्यापक रूप से साफ-सफाई कराये। गहरे छठ घाटों का पूजा समिति के सहयोग से बैरेकेटिंगकराने का निर्देश बीडीओ केा दिया गया। इस वर्ष बारिश अधिक होने को लेकर एसडीएम ने गहरे पानी में जाने से लोगों को बचने का अनुरोध किया है। छठ घाटों पर स्थानीय स्तर पर...