नई दिल्ली, जून 23 -- भारत फोर्ज, इंडियन आर्मी के एक प्रेक्योरमेंट टेंडर के लिए लोएस्ट बिडर (सबसे कम बोली लगाने वाली या L1) के रूप में उभरी है। इस टेंडर में कंपनी की 5.56x45 mm क्लोज क्वॉर्टर बैटल (CQB) कार्बाइन ने बाजी मारी है। इस कार्बाइन को भारत फोर्ज की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम ने बनाया है। कार्बाइन को आर्ममेंट रिसर्च एंड डिवेलपमेंट इस्टैब्लिश्मेंट (ARDE), DRDO ने डिजाइन किया है। डीआरडीओ ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर सोमवार को BSE में 1304.50 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। 4 लाख से ज्यादा कार्बाइन खरीद सकती है आर्मीफिलहाल, इस ऑर्डर के साइज की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह ऑर्डर 2000 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है। INSAS राइफल्स आने के ब...