मिर्जापुर, सितम्बर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। 39वीं वाहिनीं पीएसी परिसर में चल रहे 52वीं अन्तर वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस/रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में चौथे दिन शनिवार को कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें आजमगढ़ व फतेहपुर की टीम अव्वल रही। प्रतियोगिता का 14 सितंबर को समापन होगा। पीएसी पूर्वी जोन की प्रयागराज, फतेहपुर, आजमगढ़, झांसी, वाराणसी, रामनगर वाराणसी, कानपुर, मेजबान 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, प्रयागराज तथा सोनभद्र के लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। चौथे दिन फायरिंग वट बड़गावां चुनार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 9 एमएम कार्बाइन शूटिंग के 25 गज से सेंस आफ डायरेक्शन में सुनील कुमार मिर्जापुर प्रथम, कामेश्वर यादव वाराणसी द्वितीय और राकेश सिंह आजमगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 40 गज फो एंड फ्रेंड में कौशल किशोर फतेहप...