गोपालगंज, नवम्बर 15 -- गोपालगंज,वरीय संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां गांव स्थित एक मकान में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात बदमाश को एक एक कार्बाइन, एक पिस्टल, दस गोली, एक चाकू तथा हथियार साफ करने वाले यंत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी बदमाश फहीम उर्फ बाबर सिद्दिकी बीटेक की पढ़ाई कर चुका है। अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि फहीम उर्फ बाबर सिद्दिकी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर थावे रोड स्थित एक होटल के पीछे खरीदी गई जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण जमीन पर कब्जा नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उसने कुछ लोगों की हत्या करने की योजना बनानी शुरू कर दी।एसपी ने बताया कि फहीम मुंगेर व सीव...