नवादा, जुलाई 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा जिले की कादिरगंज पुलिस ने कार्बाइननुमा देसी कट्टा समेत तीन कट्टे के साथ चाचा व भतीजा को गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार की देर रात कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव के बड़ही टोला गांव की बतायी जाती है। बरामद किये गये हथियारों में एक कार्बाइननुमा देसी कट्टा, एक लांज रेंज कट्टा व एक देसी कट्टा शामिल हैं। कादिरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आरोपितों के घरों से हथियार बरामद किये। गिरफ्तार आरोपितों में बाढ़ो मिस्त्री का 50 वर्षीय बेटा कपिल मिस्त्री व अनिल मिस्त्री का 21 वर्षीय बेटा विक्रम कुमार शामिल हैं। कपिल मिस्त्री व विक्रम चाचा-भतीजा बताये जाते हैं। नवादा सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार की मॉनिटरिंग व नगर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा की देखरेख में की गयी छापेमारी का नेतृत्व का...