बगहा, जून 9 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज शहर में धड़ल्ले से कार्बाइड से पके आमों की बिक्री हो रही है। किंतु पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय बाजार में कार्बाइड से पके आमों की खुलेआम बिक्री हो रही है। आमजनों के स्वास्थ्य के लिए कार्बाइड से पके आम काफी खतरनाक हैं। जानकारों का कहना है कि जून महीने के अंत में मैच्योर होने वाले डंका आम को अभी ही कार्बाइड से पकाकर बाजार में बेचा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...