हमीरपुर, अक्टूबर 23 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। दीपावली पर्व पर जगह-जगह बिना रोक-टोक के बिकी कार्बाइड गन के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। इस गन ने कस्बे के दस युवाओं की आंख की रोशनी को खतरे में डाल दिया है। इनकी पचास फीसदी रोशनी जा चुकी है। प्रभावित होने वाले युवक नेत्र चिकित्सकों से उपचार करा रहे हैं। दीपावली पर्व पर तेज आवाज के लिए मशहूर कार्बाइड गन कस्बे में बिना रोक-टोक के जमकर बिकी। महज 200 रुपए कीमत की यह गन कुछ समय से युवाओं में बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। लेकिन यह आंखों को बेहद नुकसान पहुंचा रही है। इस गन के धुएं से और इसमें डाले जाने वाले रासायनिक पदार्थों की चपेट में आकर कस्बे के 10 युवा नेत्र चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंचे हैं। कस्बे के नेत्र चिकित्सक डॉ.सुधीर गुप्ता ने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर आठ निवासी पीयूष, अनिल, सं...