उरई, अक्टूबर 24 -- उरई। कार्बाइड आतिशबाजी की चपेट में आने से लोगों की आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या बढ़ रही है। नेत्र अस्पताल में दीवाली के बाद आंखों के मरीजों की कतार लगी है। तीन दिनों में दो दर्जन से अधिक लोग इलाज के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ आंखों का विशेष ख्याल रखने और समय से इलाज कराने के लोगों को टिप्स दे रहे हैं। दीवाली पर सस्ते कार्बाइड बमों के इस्तेमाल से आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उरई में भी कई मरीज निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में कार्बाइड बम से समस्या होने पर इलाज के लिए पहुंचे। जिनकी आंखें पटाखों और कार्बाइड बमों से प्रभावित हुई हैं। गुरुवार को अवकाश होने से आधा दिन की ओपीडी होने के बावजूद जिला नेत्र अस्पताल में आंखों के सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसमें कई मरीज कार्बाइड आतिशबाजी से आंखों की क्षति...