बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- कार्बाइड गन पटाखे की बिक्री और उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध मुख्य सचिव ने डीएम को दिया सख्ती से पालन कराने का आदेश छठ घाटों पर प्रशासन की रहेगी विशेष निगरानी नालंदा में भी पांच लोगों की जा चुकी है आंखों की रोशनी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जानलेवा साबित हो रहे देसी जुगाड़ वाले कार्बाइड पटाखा गन की बिक्री और उपयोग पर राज्य सरकार ने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। खासकर छठ महापर्व के दौरान घाटों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है। फैसला नालंदा समेत राज्य के कई हिस्सों में इन गनों से हुई दुर्घटनाओं के बाद आया है। जहां अकेले नालंदा में ही पांच लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है। क्या है सरकारी आदेश: मुख्य सचिव द्वारा 25 अक्टूबर क...