पूर्णिया, मई 31 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। आम की मांग को बाजार में पूरा करने के लिए इस समय व्यवसायियों के द्वारा केमिकल्स का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है। समय से पहले आम को पकाने के लिए कारोबारी कई प्रकार के जहरीले रसायन के उपयोग कर रहे हैं। इससे आम तो समय से पूर्व पक अवश्य जाते हैं परन्तु इन जहरीले रासायनिक केमिकल्स का बुरा प्रभाव लोगों की सेहत पर पड़ रहा हैं। बाजार में रासायनिक केमिकल्स के उपयोग पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। ...आम हो जाते हैं झटपट तैयार: बजार में विभिन्न प्रकार के आमों की एंट्री हो चुकी है। जानकारों के मुताबिक 15 जून के बाद आम का सीजन पूरी तरह अपने शबाव पर होता है। खास बात यह है कि इससे पहले बाजार में जो भी आम बिक रहे हैं, सभी को कैमिकल की मदद से पकाया गया है। आम को पकाने वाला रसायन कैल्शियम कार्बाइड बा...