मथुरा, अक्टूबर 25 -- अखिल भारतीय नेत्र विज्ञान सोसायटी (ए.आई.ओ.एस) ने केंद्र और राज्य सरकारों और जिला प्राधिकरणों से कार्बाइड आधारित और इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक पटाखों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के लिए अपील की है। इस त्योहारी मौसम में आंखों की गंभीर चोटों में तेजी से वृद्धि हुई है, विशेष रूप से बच्चों में। ये कच्चे कार्बाइड बम या कार्बाइड गन रासायनिक विस्फोटक हैं जो स्थायी दृष्टिहीनता, विकृति और विकलांगता पैदा करने में सक्षम हैं। मथुरा नेत्र रोग सोसायटी के अध्यक्ष एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.मुकेश जैन एवं सचिव डा.योगेश अग्रवाल ने इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है। त्यौहार पर आंखों की चोट में वृद्धि हो रही है। अब कार्बाइड पटाखों पर प्रतिबंध लगा दें-हर आंख, हर बच्चे की रक्षा करें। ये खतरनाक कार्बाइड बम घर में बने रासायनिक विस्फोटक हैं...