बिजनौर, अक्टूबर 5 -- बिजनौर। कार्बन डाई ऑक्साइड गैस लेकर जा रहा टैंकर अफजलगढ़ के समीप जसपुर मोड़ पर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। रामपुर जिले के टांडा थानांतर्गत गांव पीपली नायक निवासी सत्यपाल पुत्र रामपाल कैंटर पर चालक और रोबिन पुत्र इंद्रपाल क्लीनर थे। रविवार सुबह दोनों टैंकर में काशीपुर से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस लेकर हरिद्वार जा रहे थे। सुबह करीब तीन बजे अफजलगढ़ के समीप जसपुर मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया। हादसे में सत्यपाल और रोबिन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सी...