लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान ने शुक्रवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। यह स्थापना दिवस महान वैज्ञानिक प्रो. बीरबल साहनी की 134 वीं जयंती के मौके पर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. साहनी को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व महानिदेशक आईएमडी डॉ. एलएस राठौर ने जलवायु परिवर्तन और अनुकूलन विषय पर कहा कि भारत का वन लगातार बढ़ने से भौगोलिक क्षेत्र का 25.17 फीसदी हो गया है। ऐसी स्थिति में कार्बन सिंक की क्षमता बढ़ाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। इससे शोध के संसाधन बढ़ेंगे साथ ही पर्यावरणीय, आर्थिक, सामाजिक फायदे भी होंगे। विशिष्ट अतिथि भूविज्ञान जेएनवी विवि जोधपुर एसएस राठौर ने प्रो. साहनी के प्रयासों को याद करते हुए पुराविज्ञान के एक बहु-विषयक केंद्र के रूप में संस्थान की प...