अजीत प्रताप सिंह, अक्टूबर 14 -- किसानों के पेड़ कार्बन क्रेडिट के जरिए उन्हें कमा कर देने जा रहे हैं। पेड़ों को सहेज कर रुपये कमाना किसानों को पसंद आ रहा है। यही वजह है कि इस साल बड़ी संख्या में किसान कार्बन क्रेडिट के बाजार से जुड़ चुके हैं। कानपुर जोन में 490 किसानों ने पंजीयन कराया है। आवेदन सत्यापन के बाद करीब 200 किसान सूची में और जुड़ जाएंगे। वन विभाग प्रदेश टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट) के सहयोग से कार्बन क्रेडिट बाजार को संचालित कर रहा है। कार्बन क्रेडिट का वैश्विक बाजार है, जिसमें 250 से 350 रुपये प्रति पेड़ एक किसान को आमदनी होगी। कार्बन क्रेडिट पंजीयन का प्रथम चरण वर्ष 2024 में चला। दूसरे चरण में कानपुर, देवीपाटन, अयोध्या, मिर्जापुर, झांसी, वाराणसी और अलीगढ़ मंडल को शामिल किया गया है। इन मंडलों में अब तक 4398 किसानों ने पं...