मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- वाराणसी में आयोजित 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जेआर अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा अफीफा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने विज्ञान शिक्षिका गीतांजलि के मार्गदर्शन में 'उभरती हुई प्रौद्योगिकी' विषय के अंतर्गत कार्बन क्रेडिट की हरित फैक्टरी पर आधारित एक अभिनव मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे निर्णायक मंडल ने सराहा। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ अफीफा ने राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता भी सुनिश्चित कर ली है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती गोयल ने छात्रा एवं शिक्षिका को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है और यह अन्य छात्राओं के लिए प्रे...