मधुबनी, फरवरी 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में कला और वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई। जिलेभर में कुल 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं। मुख्य गेट पर ही सघन तलाशी ली गयी। इन परीक्षा केंद्रों के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, उनके केंद्र पर परीक्षा में कहीं से भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। परीक्षार्थियों ने भी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। डीईओ जा...