पौड़ी, मई 19 -- पौड़ी। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विभाग प्रभारी डा. कुमार गौरव जैन द्वारा लिखित पुस्तक कार्बनिक अभिक्रियाओं की क्रियाविधि का विमोचन किया। प्राचार्य ने कहा कि डा. जैन द्वारा लिखित पुस्तक पाठकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। पुस्तक के लेखक डा. जैन ने कहा कि यह पुस्तक इनफॉर्मेटिक्स बुक्स एंड जर्नल्स दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है जो कि जल्द बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। कहा कि इस कार्य में एक साल से भी अधिक समय लगा है। यह पुस्तक बीएससी, एमएससी, रसायन विज्ञान, बीटेक व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी है। इसमें रसायन विज्ञान का बेसिक ज्ञान दिया हुआ है। इस दौरान बताया गया कि डा. जैन ने कई पुस्तकें एवं...