कोलकाता, अक्टूबर 5 -- पश्चिम बंगाल में भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भड़क गई है। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने ममता पर हमला बोला है। समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह खुशी मनाने का मौका नहीं है। मुख्यमंत्री को इस वक्त कार्निवाल छोड़ देना चाहिए था। आज उन्हें उत्तरी बंगाल के लोगों के साथ खड़े होने की जरूरत है। समिक ने आगे कहा कि अगर कोई इस सरकार से मानवतावादी रवैये की उम्मीद करता है तो वह बेवकूफ है। भाजपा को इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। गौरतलब है कि दार्जिलिंग में हुए भूस्खलन में 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सैकड़ों लोग वहां पर फंसे हुए हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष समिक ने आरोप लगाया कि यह सरकार किसी काम की नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने साइक्लोन से कुछ नहीं सीखा। यहां तक कि डिजास्टर मैनेजमेंट ट...