अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़। यूको बैंक द्वारा सोमवार को अलीगढ़ केंद्र पर संसाधन, एमएसएमई, कृषि एवं रिटेल कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, ऋण उत्पादों और वित्तीय समावेशन से जोड़ने का रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक सुजॉय दत्ता व उप महाप्रबंधक जावेद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्निवल में एमएसएमई ऋण, कृषि ऋण, गृह ऋण, वाहन ऋण और अन्य रिटेल उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राहकों को त्वरित स्वीकृति, मार्गदर्शन और विशेष परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। किसानों और लघु उद्योग से जुड़े ग्राहकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया, ताकि वे अपनी उत्पादन क्षमता और कारोबार को विस्तार दे सकें। ग्राहकों ने अपनी समस्याएं व सुझाव साझा किए। महाप्रबंधक ने कहा कि यूको बैंक का उद्देश्य सि...