शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- तिलहर। द रेनेसां एकेडमी में धूमधाम के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में कई प्रतियोगिता हुई जिनमें बच्चों एवं उनके मम्मी-पापा ने हिस्सा लेकर ईनाम जीते। लकी ड्रा मे छात्र अंशुमान ने साइकिल प्राप्त की। मेले का शुभारंभ एसडीएम सदानंद सरोज व सीओ ज्योति यादव ने फीता काट कर किया। मेले में कई व्यंजनों के स्टॉलों के साथ रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया। इनमें कार रेस, बास्केट द बॉल, बाल द बकेट, फीड द जॉइंट, रिंग द ऑब्जेक्ट, कॉइन द बकेट, ट्राय योर लक और हिट द बॉल लकी डिप, चक दे इंडिया जैसे खेलों ने सभी को आकर्षित किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अन्वी अग्रवाल, अनिका अग्रवाल व आरवी अग्रवाल, दूल्हे के रूप में अमय अग्रवाल, अभिराज सिंह व विवान अग्रवाल, फैशन शो में अहाना, कृशा व सौमिक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान...