नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई चार अगस्त तक लिए स्थगित कर दी है। कार्ति ने सीबीआई मामले में आरोप तय पर रोक के लिए याचिका दाखिल की थी। इस मामले में कार्ति पर डियाजियो स्कॉटलैंड को व्हिस्की की ड्यूटी-फ्री बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में मदद के आरोप हैं। न्यायमूर्ति रविन्द्र डुडेजा की पीठ के समक्ष कार्ति के वकील ने कहा कि मामले में बहस करने वाले वरिष्ठ वकील उपलब्ध नहीं हैं। इसके बाद पीठ ने मामले को चार अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया। कार्ति ने 1 जनवरी को अवैध प्राथमिकी दर्ज करने में बहुत देरी का आरोप लगाया था। कार्ति ने दावा किया था कि यह प्राथमिकी दुर्भावनापूर्ण है। राजनीतिक प्रतिशोध व शासन के प्रतिशोध का परिणाम है। कांग्रेस सांसद के खिलाफ चौथा मामला वर्...