रुद्रप्रयाग, जून 4 -- कार्तिकेय मंदिर समिति के सहयोग से 5 जून को कार्तिक स्वामी मंदिर में 11 दिवसीय महायज्ञ एवं पुराण वाचन कार्यक्रम होगा। आयोजन को लेकर इन दिनों मंदिर समिति तैयारियों में जुटी है। क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तर भारत का एकमात्र मंदिर है। यह रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपद के 360 गांवों के आराध्या देव है। प्रतिवर्ष समय-समय पर यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं। हर साल की तरह इस वर्ष भी आगामी 5 जून को कार्तिक स्वामी मंदिर में 11 दिवसीय महायज्ञ एवं पुराण वाचन का किया जाएगा। 14 जून को भव्य जल कलश यात्रा एवं 15 जून को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा। मंदिर समिति महायज्ञ को लेकर तैयारियों में जुट गई है। बीती 28 मई से कार्तिक ...