रुद्रप्रयाग, नवम्बर 4 -- क्रौंच पर्वत पर स्थित भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में बैकुंठ चर्तुदशी के मौके पर देव दीपावली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पुण्य अर्जित कर रहे हैं। मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है। मंदिर में देव दीपावली में करीब 151 दीप जलाकर चारों ओर से रोशन किया गया। इस दौरान कई नि:सन्तान दम्पति रातभर हाथों में दीप जलाकर संतान प्राप्ति की कामना करेंगे। जबकि कीर्तन मंडलियों के कीर्तन भजनों की धूम रहेगी। हर साल की तरह इस बार भी बैकुंड चतुर्थदशी के अवसर पर कार्तिक स्वामी मंदिर में देव दीपावली का शुभारंभ ठीक सांय सात बजे से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मंदिर में करीब 151 दीप जलाकर मंदिर को चारों ओर से रोशन किया गया। रुद्रप्रयाग व चमोली जिले की स्वांरी ग्वांस, फलासी, पिल्लू, मणिगुह समेत विभिन्न...