मोतिहारी, नवम्बर 5 -- रामगढ़वा । कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भलुवाहिया गांव के समीप स्थित लुकहि माई स्थान के किनारे बुधवार को तिलावे नदी में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित कुमार, पिता जितेंद्र सिंह , घोड़ासहन के भगाहां निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अंकित अपने नाना बच्चा सिंह के घर बहुवरी गांव में रहकर पढ़ाई करता था। बुधवार की अहले सुबह वह अपनी नानी आदि के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन लुकही माई स्थान के पास नदी में स्नान करने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। कुछ घंटों के बाद गांव के लोगों ने शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लायी। जहां से कागजी प्रक्रिया पूरी कर मोतिहारी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शव मिलते ...