मुंगेर, नवम्बर 26 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को पूर्व रेलवे मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम (डिवीज़नल कमर्शियल मैनेजर) का पद एसजी/ आईआरटीएस के कार्तिक सिंह ने संभाला है। उन्होंने पूर्व रेलवे कोलकाता में डिप्टी चीफ कॉमर्शियल मैनेजर के रूप में भी कार्य किया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ इंचार्ज दिप्ती मॉय दत्ता ने दी। उन्होंने कहा कि कार्तिक सिंह कई जरूरी कमर्शियल पहलों को आगे बढ़ाने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। इनके सीनियर डीसीएम पद संभालने से कई कमर्शियल फील्ड में उनके बहुत ज़्यादा प्रोफेशनल अनुभव से मालदा डिवीज़न में कमर्शियल एडमिनिस्ट्रेशन और रेवेन्यू मैनेजमेंट को और तेज़ी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व सीनियर डीसीएम के पद पर मिस अंजन थीं, पहले जेएजी/ आईआरटीएस थी। अब रेलवे बोर्ड,...