मेरठ, जुलाई 18 -- रुड़की रोड पीएसी स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र कार्तिक यादव ने सीबीएसई क्लस्टर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। गुरुवार को स्कूल पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता 12 से 16 जुलाई तक देहरादून के सोशल बलुनी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में लगभग 150 विद्यालयों के 960 छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्र के पिता पवन कुमार पुलिस सेवा में कार्यरत है। प्रधानचार्या लीना शर्मा ने बताया कि 11 सितंबर से 15 सितंबर तक राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला, कनीना महेन्द्रगढ़ में प्रस्तावित है, जिसमें कार्तिक प्रतिभाग करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...