फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। ढाईघाट गंगा किनारे कार्तिक मेला लगा हुआ है। इसमें पशु व्यापारी मवेशियों की खरीद कर रहे हैं। हरियाणा की भैंसें सबसे ज्यादा बिक रही हैं। 80 हजार से लेकर 2 लाख तक की दुधारू भैंस बिक्री के लिए मेले में है। पशुपालक अपनी पसंद के अनुसार दुधारू जानवरों को खरीद रहे हैं। ढाईघाट पर कार्तिक मेला 2 नवंबर से शुरू हुआ है जो 8 नवंबर तक रहेगा। हालांकि गंगा स्नान का पर्व निकल चुका है। अब पशुओं की बिक्री हो रही है। हरियाणां के अलावा हरदोई, बरेली, कानपुर, एटा, कासगंज और बदायूं के व्यापारी और पशुपालक अपने अपने मवेशियो को लेकर पहुंचे हैं। मवेशियों की बिक्री ठीक ठाक हो रही है। पशुपालकों का कहना है कि इस बार काफी अच्छी नस्ल के दुधारू पशु मेले में आए हुए हैं। जिनको देखकर बिक्री हो रही है। महंगाई जरूर है लेकिन पशु...