हापुड़, अक्टूबर 12 -- आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले में इस बार भैंसा दौड़ पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, शामली, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों की पुलिस को पत्राचार कर सहयोग मांगा गया है। इन जिलों से बड़ी संख्या में भैंसा मालिक हर वर्ष गढ़मुक्तेश्वर पहुंचकर गैर कानूनी दौड़ का आयोजन करते हैं, जिस पर इस बार विशेष निगरानी रखी जाएगी। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि इस बार किसी भी स्थिति में भैंसा दौड़ नहीं होने दी जाएगी। यह दौड़ न केवल अवैध है, बल्कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गंभीर अपराध भी है। बता दें कि पिछले वर्षों में गंगा स्नान मेले के दौरान इस तरह की दौड़ों में कई भैंसों की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके कुछ लोग परंपरा या मनोरंजन ...