बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- अनूपशहर। कार्तिक मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध कलाकार पेप्सी शर्मा व आरसी उपाध्याय के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। श्रोताओं ने देर रात तक रागिनी का आनंद लिया। कार्तिक मेला में रविवार की देर शाम शिव चौक स्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम रागनी का शुभारंभ श्री वार्ष्णेय नगर सभा के पूर्व अध्यक्ष दीपेंद्र गुप्ता, पालिका चेयरमैन बृजेश गोयल, राशिद गाजी ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पालिका चेयरमैन बृजेश गोयल ने कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर तथा अतिथियों को शाल उड़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रागिनी सुनने के लिए आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। कलाकारों ने मां सरस्वती वंदना के साथ रागिनी कार्यक्रम का शुभारंभ कि...