हापुड़, नवम्बर 6 -- गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में लगा कार्तिक मेला समाप्त हो गया है। इस मेले के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस की पीठ थपथपाई है। उन्होंने इस मेले में लगी सभी विंग के कंधे से कंधा मिलकार किए गए उत्कृष्ट समन्वय की तारिफ भी की। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि हापुड़ के गढ़ मेला में लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ को सकुशल नियंत्रित किया गया। जिसकी सराहना की जाती है। वरिष्ठ अधिकारियों और समाज से जुड़े सभी संभ्रांत पदाधिकारी व व्यक्तियों, मेला समिति के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारियों ने टीम भावना के साथ इस आयोजन को संपन्न कराया है। सिविल पुलिस के साथ-साथ, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, एलआईयू, मेला सैल, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल, ग्राम प्रहरी, घुड़सवार पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,...