सीतापुर, नवम्बर 13 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में चल रही रामलीला व रासलीला में मथुरा-वृंदावन के कलाकारों ने मनमोहक मंचन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नरकासुर वध का प्रस्तुतिकरण किया। जिसे देख लोग भावविभोर हो गए। वहीं श्रीराम के जीवन से जुड़े बाली वध और सीता खोज प्रसंग का जीवंत मंचन कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रासलीला में नरकासुर का संहार भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा के साथ किया। मरते समय नरकासुर ने वरदान मांगा कि जो भक्त कार्तिक चतुर्दशी को यमुना में स्नान करेगा। वह कभी नरक न भोगे। भगवान श्रीकृष्ण ने इस इच्छा को स्वीकार किया। वहीं रामलीला में कलाकारों ने बालि वध और सीता खोज का प्रसंग मंचन किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान...