बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- कार्तिक पूर्णिमा के बाद भी श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। मेला में लगी सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान व बच्चों के खेल-खिलौने की दुकानों पर महिलाएं, युवतियां, बच्चें जमकर खरीदारी कर रहे है। कार्तिक मेला में लगे चरख-झूले, खाद्य व पेय पदार्थो, बच्चों के खेल खिलौने, महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों से गुलजार छोटी की भव्यता में कोई कमी नहीं आई है। मेला के गुदडी बाजार में सांय से देर रात्रि तक शहरी लोग तथा दिन में ग्रामीण अंचल के लोग बुग्गी, बैलगाड़ी, ई-रिक्शा कार आदि वाहनों से मेले में पहुंचकर आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मोहल्ला मदार गेट में लगा मीना बाजार सौंदर्य प्रसाधन लिए प्रसिद्ध है, मीना बाजार में आई दुकानों से आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खरीददारी कर रही है। तो बच्चें कई जगह अपनी मां...