हापुड़, अक्टूबर 12 -- कार्तिक पूर्णिमा मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। शनिवार को अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घाटों, मेला मैदान, पुलिस लाइन, फायर स्टेशन, अस्थायी थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और यातायात मार्गों की रूपरेखा देखी गई। इस दौरान सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि दीपावली से पहले सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि त्योहार के बाद श्रद्धालुओं का आगमन सुचारू रूप से शुरू हो सके। डीएम अभिषेक पांडे ने बताया कि इस बार कार्तिक मेला 27 अक्टूबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगा। अनुमान है कि इस दौरान 20 से 25 लाख श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान के लिए पहुंचेंगे। इस बड़े आयोजन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। निरीक्षण के ...