मधुबनी, नवम्बर 5 -- जयनगर। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है। कमला पूल व नदी इलाके समेत शिलानाथ मंदिर व कुआढ़ स्थित कार्तिक मेला स्थल पर मज्ट्रिरेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती किया गया। एसडीएम दीपक कुमार व डीएसपी राघव दयाल ने कार्तिक मेला,कमलापुल,व शिलानाथ जाकर निरीक्षण किया। एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिशानर्दिेश दिये। उन्होंने मेला समिति के पदाधिकारियों को भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने समेत अन्य दिशानर्दिेश दिये। कमलानदी में भी कार्तिक स्नान के वक्त गहरे पानी जगहों पर बेरिकेडिंग तथा जगह जगह गोताखोर की प्रतिनियुक्ति किया गया है। एनडीआरएफ व मेडिकल टीम को भी अलर्ट मोड में रहने का दिशानर्दिेश दिया गया है। यात्रियों को स्टेशन पर रूकने के लिए...