मधुबनी, नवम्बर 5 -- बाबूबरही। पिपराघाट स्थित कमला बलान और सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर वर्ष 1954 ई. से कार्तिक पूर्णिमा मेला लगते आ रही है। कार्तिक पूर्णिमा को हिंदू धर्म में पवत्रि माना गया है। मंगलवार को महंत राम बालक दास, राम परीक्षण दास, मनीष दास, चंदेश्वर दास और बाल ब्रह्मचारी बावन भगवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेला की शुरुआत की। मौके पर आयोजित समारोह में अतिथियों ने बल देकर कहा कि यह सामाजिक सद्भाव, भाईचारा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। हर साल लगने वाला यह मेला लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। पांच दिवसीय मेला में प्रशासन के अधिकारी भी भागी बने। भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता रैली व स्वच्छता रैली पूरे मेला क्षेत्र में निकाली। संगम तट पर कमला आरती का आयोजन हुआ। मौके पर डॉ. उदय शंकर प्रसा...