हापुड़, अक्टूबर 30 -- कार्तिक मेला इस समय अपने चरम पर पहुंच गया है। कई सेक्टरों में लगे इस प्राचीन मेले में आने वाली चार नवंबर की शाम होते ही दीपदान करने वाले लोगों का गढ़मुक्तेश्वर के साथ-साथ ब्रजघाट में भी श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। ऐसे में यातायात पुलिस ने सड़कों पर वाहनों की भीड़ के मद्देनजर रुट डायर्वजन प्लान की योजना तैयार कर ली है। इस बार दो नवंबर की दोपहर से नेशनल हाईवे-9 पर यातायात को डायर्वजन किया जाएगा। इसकी रुपरेखा बनाकर उच्चाधिकारियों के पास भेज दी गई है। 25 अक्तूबर से गढ़ गंगा मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था। 30 अक्टूबर को विधिवत रुप से मेले का उद्घाटन किया गया है। कार्तिक मेले में चार नवंबर की शाम को दीपदान पर उमड़ने वाली भीड़ से जाम लगने की आशंका को देखते हुए हापुड़-अमरोहा पुलिस-प्रशासन ने प्लान तैय...