हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता है। पूरे माह शहर की विभिन्न कॉलोनियों में प्रभात फेरी भ्रमण कर श्री कृष्ण गोबिंद हरे मुरारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा के नाम संकीर्तन के साथ हरी नाम का प्रचार करती है। इस प्रभात फेरी का आज पांच नवंबर को तुलसी विवाह के साथ समापन होगा। महिला मंडल द्वारा पूरे कार्तिक माह में तुलसी जी की आरती सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाती है, तत्पश्चात कार्तिक माह की कथा पंडित अखिलेश द्वारा की जाती रही है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने बताया कि बुधवार पांच नवंबर को शाम सात बजे तुलसी विवाह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। तुलसी विवाह पर रसिकजनों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। तुलसी विवाह का आयोजन एवं स्वागत ...