अमरोहा, अक्टूबर 12 -- क्षेत्र के गांव मछरई स्थित त्रिमूर्ति शेषनाग धाम आश्रम पर शनिवार को कार्तिक महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व आश्रम से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं 151 कलश लेकर चल रही थीं। श्रद्धा और उत्साह से भरी कलश यात्रा आश्रम से प्रारंभ होकर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनोटा के सभी प्रमुख देव स्थानों पर भ्रमण करते हुए वापस आश्रम पर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना की। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नौ दिवसीय महोत्सव क्षेत्र में भक्तिमयी वातावरण का संचार करेगा। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी हर मनोज दास, महंत दिनेश दास कोठारी और महंत हरनाम दास की विशेष उपस्थिति रही। कलश यात्रा में सुनील चौहान, बबलू चौहान, बृजपाल सिंह जाटव, रोबिन त्यागी, बंटी सैनी, हरपाली, मुन्नी, मीनू, मंजू आदि मौजूद रहे।

हिं...