मधेपुरा, दिसम्बर 4 -- मधेपरा। संवाद सूत्र। सदर प्रखंड के तुनियाही गांव में ग्रामीणों के प्रयास से कार्तिक भगवान के स्थायी मंदिर के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया। जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। विधि अनुसार पंडित ने मंत्रोच्चारण के साथ नदी किनारे देव पूजन कर ध्वजा स्थापित किया। भुदाता के रूप में भूदेव प्रसाद यादव के पुत्र सुमन फौजी ने कहा कि यहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय स्तर का दंगल प्रतियोगिता भी आयोजित किये जाते हैं। पूर्व से सरकारी जमीन में मंदिर बना हुआ है। जिसमें कार्तिक भगवान की मूर्ति स्थापित कर कार्तिक पूजा मेला का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के दिन किया जाता है। अब जल्द ही नए भूमि पूजन की जगह मंदिर निर्माण किया जाएगा। उन्होने कहा कि यहां मेल...