लोहरदगा, अक्टूबर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री आदिवासी विकास परिषद के संस्थापक और हरदिल अजीज नेता, विकास पुरुष कार्तिक उरांव जनजातीय (आदिवासी) समाज को शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त, समृद्ध और राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका निभाने वाले शक्ति के रूप में देखना चाहते थे। उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता -सह- लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने कहीं। वह बुधवार को पंखराज साहेब कार्तिक उरांव की 101 वीं जयंती पर लोहरदगा के हिरही सरना स्थल के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मेले में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे।सांसद ने कहा कि पंखराज कार्तिक उरांव बहुमुखी प्रतिभा के धनी और हमारे सदैव प्रेरक रहे हैं। वह अपनी धर्म, संस्कृति, परंपरा, सभ्यता और धरोहर को अक्षुण्ण रखने के लिए जहां सख्त ...