सोनभद्र, अगस्त 21 -- विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कंपोजिट विद्यालय बुटबेढ़वा में गुरुवार को बाल संसद का गठन हुआ। चुनाव में कार्तिक को प्रधानमंत्री, ज्योति को खेल मंत्री और उजमा को शिक्षा मंत्री चुना गया। कुल सात पदों पर चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी शालिनी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाल संसद गठन के दौरान मीना मंच और इको क्लब का भी पुनर्गठन किया गया। मीना मंच व पावर एंजल के लिए वैष्णवी केसरी, रिया कुमारी, सौम्या कुमारी, कोमल कुमारी, स्नेहा कुमारी का चयन हुआ। इको क्लब में सभी कक्षाओं से दो-दो छात्र-छात्राओं को चुना गया। इसमें प्रिंस कुमार, बेवी कुमारी, रागिनी कुमारी सहित 16 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। प्रधानाध्यापक राज कमल यादव ने बताया कि बाल संसद का गठन प्रतिवर्ष लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार और नेतृत्व क्ष...