सीवान, नवम्बर 5 -- दरौली/ गुठनी, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को सरयू नदी में स्नान व मेला की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। सीओ विद्याभूषण भारती ने बताया कि दरौली के पंचमंदिरा घाट स्नान के लिए सुरक्षित है। जहां पर 20 की संख्या में गोताखोर व मोटरबोट की व्यवस्था की गई है। शिवाला घाट खतरनाक होने से बन्द कर दिया गया है। इधर, कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के लिए श्रद्धालुओं का बुधवार के शाम से ही दरौली में आना शुरू हो गया। श्रद्धालु रात में अपने रिश्तेदार, मित्र के यहां ठहरना शुरू कर दिया। जिनके रिश्तेदार व मित्र नहीं है। वे रजिस्ट्री ऑफिस, मठिया व हॉस्पिटल रोड में मेला से पुआल का आंटी खरीद टिकना शुरू कर दिए। स्नान के लिये लोग श्रद्धालु सीवान, गोपालगंज, बेतिया, कुशीनगर देवरिया, गोरखपुर व नेपाल से आते है। इस वर्ष व्यापक...