उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव, संवाददाता। इस बार की कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था की डुबकी लगाई। हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा का पर्व विशेष महत्व रखता है, जब लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए उमड़े। यह आयोजन इस दिन का धार्मिक महत्व और विशेष रूप से गंगा तट पर स्नान करने की परंपरा के कारण खास होता है। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा के तट पर आकर स्नान किया और पूजा-अर्चना की। स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा और पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर बनी रही। गंगा तट पर श्रद्धालुओं का तांता इस मौके पर उन्नाव और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का गंगा तटों पर तांता लगा रहा। नगर के अलावा, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अचलगंज, बीघापुर, मौरावां, पुरवा, असोहा...