हरिद्वार, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व अवसर पर बुधवार को हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही हरकी पैड़ी सहित समस्त गंगा घाटों पर स्नानार्थियों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की इस अप्रत्याशित भीड़ का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी साफ नजर आया। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे पर एक किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला जिसमें यात्री घंटों फंसे रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...