औरैया, नवम्बर 5 -- फोटो: 10 सुरक्षा का जायजा लेते डीएम व एसपी। औरैया, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ घाट पहुंचकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाट पर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल सहायता, जल पुलिस की तैनाती और पार्किंग की सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, ऐसे में सुरक्षा व सुविधा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए घाट क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती, निगरानी...