अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को तमाम लोग जिले के सांकरा घाट पर गंगा स्नान करेंगे। ऐसे में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं दुर्घटना रहित आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एडीएम वित्त प्रमोद कुमार ने भीड़ प्रबंधन एवं दुर्घटना रहित कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी घाटों पर प्रवेश एवं निकास मार्ग अलग-अलग रखें। पुलिस, होमगार्ड एवं स्वयंसेवक दल द्वारा निरंतर निगरानी की जाए। नदी घाटो पर पर्याप्त प्रकाश, वैरिकेडिंग एवं रस्सी की व्यवस्था रहे। एम्बुलेंस, चिकित्सा दल व फायर सर्विस तत्पर रहे। लाउडस्पीकर से जनसंदेश व दिशा-निर्देश लगातार प्रसारित किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि एक समय में अत्यध...