अमरोहा, नवम्बर 6 -- गजरौला, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने डेरे उखाड़कर घर वापसी करनी शुरू कर दी। बुधवार को स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घर लौटना शुरू कर दिया था। सुबह दस बजे ट्रैक्टर-ट्रालियों की भीड़ इकट्ठा हुई तो तिगरी-गजरौला मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्राली फंस गए। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन श्रद्धालुओं को जाम से राहत नहीं मिल सकी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध तिगरी गंगा मेले में लाखों श्रद्धालुओं इकट्ठा होते हैं। गृहस्थी के पूरे तामझाम के साथ श्रद्धालु डेरे लगाकर तिगरी मेले में रहते हैं। कार्तिक पूर्णिमा तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां इकट्ठा हो जाते हैं। मेले में आते समय चार से पांच दिन तक श्रद्धालुओं का मेले में आगमन रहता ...